
Hardik pandya: अब तक के आईपीएल इतिहास की सब से सफल टीमों में से एक टीम मुंबई इंडियंस (mumbai Indians) भी है. इस टीम ने पिछले आईपीएल में रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा कर हार्दिक पंड्या(Hardik pandya)को कप्तानी सौंपी. उसके बाद टीम के कुछ खिलाड़ी नाखुश दिखाई दिए और इस बीच खबरों में आया कि हार्दिक पांड्या की टीम के एक युवा खिलाड़ी से लड़ियां हो गई और कहा जा रहा था कि आईपीएल 2025 में बो खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होगे पर उस खिलाड़ी के अच्छे फॉर्म के चलते मुंबई इंडियंस उस खिलाड़ी को टीम से भार नहीं कर सके और अब बो खिलाड़ी आईपीएल 2025 में उप कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते है.
ये हैं बो खिलाड़ी जिस से हुई थी Hardik pandya की लड़ाई

आप सभी को बता दे कि पिछले सीजन आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) की जिस प्लेयर से लड़ाई हुई वह खिलाड़ी कोई और नहीं तिलक वर्मा ही है. पिछ्ले आईपीएल के एक मैच में दिल्ली vs मुंबई का एक मैच था जिस में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 258 रन का टारगेट दिया जिस का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 247/9 रन ही बनाए और मैच हर गए. उस मैच में सब से अधिक रन तिलक वर्मा ने बनाए 63 रन । और फिर उसके बाद भी हार्दिक पांड्या ( Hardik pandya) ने हार का दोषी तिलक वर्मा को ही ठहराया| और फिर इस बात के चलते दोनों खिलाड़ियों m काफी बहस हो गई थी। कुछ ऐसा होने के बाद भी तिलक वर्मा इस सीजन भी टीम का हिस्सा है और इस सीजन बो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते है।
कुछ ऐसा है इस दिग्गज खिलाड़ी( तिलक वर्मा ) का आईपीएल रिकॉर्ड
आप को बता दूं कि इस खिलाड़ी ने अब तक टोटका 38 आईपीएल मैचों में 39.86 की औसत से 146.32 की स्ट्राइक रेट से 1156 रन बनाए है। जिसमे उसका सब से अधिक रन 84* है. अब तक आईपीएल में तिलक वर्मा ने 6 अर्धशतक लगाए है। और पिछले सीजन में इस खिलाड़ी ने 13 पारियों में 416 रन बनाए. इस सीजन तिलक वर्मा फॉर्म में तो चल रहे है और देखते हैं इस सीजन बो क्या कमाल करते है।