India vs Australia match highlights: ऑस्ट्रेलिया मे गरजा किंग कोहली और जयसवाल का बल्ला

IND vs AUS perth test Day 3 highlights इंडिया वैसज ऑस्ट्रेलिया 5मैच की बॉडर ग्वास्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पार्थ मे खेला जा रहा है |रविवार को तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने लगाया सत्तक |टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का विशाल टारगेट रखा है |ऑस्ट्रेलिया ने आज 12 रन पर 3 विकेट गवाएं है |कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमहरा ने ऑस्ट्रेलिया को 2 और और मोहम्मद सिराज ने एक झटका दिआ |

इंडिया ने अपनी पारी 487 रन पर घोषित की कोहली और यशस्वी जायसवाल ने लगाया सतक जायसवाल की 161 रन की पारी रही महत्वपूर्ण वही विराट कोहली ने बनाये 100 रन लोकेश राहुल के 77 रन की मदद से भारत ने 487 रन पर पारी घोषित की ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी के पहले ही ओवर मे बुमहरा ने दे दिया था झटका |534 रन का पीछा करने उत्तरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के सलामी ओपनर ब्लेलबाज नाथन मैक्सीवीन को बनाया अपना पहला शिकार |

विराट कोहली का है पर्थ मे दूसरा सतक और पर्थ मे दो सतक लगाने वाले वो भारत के पहले बल्लेबाज बन चुके है उससे पहले सचिन तेंदुलकर ने लगाए थे 2 सेचुरी जिसकी बराबरी कर विराट बने दूसरे भारतीय ब्लेलबाज |

इस मैच मे आया विराट कोहली का 30 वां सतक विराट कोहली ने चौके के साथ सेंचुरी पूरी की और भारत ने अपनी पारी 487 रन पर घोषित की |

Leave a Comment