Tilak Varma: तिलक वर्मा ने खेली फिर से खतरनाक पारी, सोच से भी कम बोलो पर दिलाई जीत, 6 मैच में से 5 मैचों में लगातार शतक अर्धशतक लगाए

Syed mustak Ali Trophy 2024, Bihar vs Hyderabad: तिलक वर्मा की जबरदस्त पारी के बदौलत हैदराबाद ने बिहार को 9 विकेट के अंतर से वन साइड मत दी. तिलक वर्मा ने लगातार 6 मैच में से 5 मैच में 50 के ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की.

इस बार बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने सैयद मुश्अताक अली ट्रॉफी में अपने पुराने तूफानी फॉर्म को जारी रखते हुए फिर से एक बहुत महत्वपूर्ण पारी खेली जिस में तिलक वर्मा हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं और अपनी टीम को जीत दिलाई, बिहार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज 118 रन बनाए, जवाब में तिलक वर्मा की शानदार बैटिंग के बदौलत मात्र 75 गेंदों पर हैदराबाद ने ये हासिल कर लिया. तिलक वर्मा ने 31 गेंदों पर 51 रन बनाए, वही रोहित रायडू ने 33 गेंदों पे 56 रनों की पारी खेली. तिलक वर्मा ने इस मुकाबले में 4 छक्के एवं 1 चौका लगाया.

बहुत अच्छी फॉर्म में चल रहे है तिलक वर्मा

जैसा कि हम सब को पता है तिलक वर्मा के लिए अब तक ये नवंबर का महीना बहुत ही अच्छा कटा है. तिलक वर्मा ने इस नवंबर में अपने 6 मैचों में से 5 मैच में शतक या अर्धशतक लगाए है. इस से पहले साउथ अफ्रीकी के खिलाफ साउथ अफ्रीकी में ही लागातार 2 शतकीय पारी खेली और भारत को दोनों मैचों में जीत भी दिलाई. इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आए और इस खिलाड़ी ने मेघालय के खिलाफ 151 रनों की पारी खेली और टीम को अच्छी जीत दिलाई. और बंगाल के खिलाफ भी तिलक वर्मा ने 57 रनों की पारी खेली। राजस्थान के खिलाफ तिलक वर्मा का बल्ला थोड़ा शांत जरूर था इस मैच में 13 रन ही बना पाए. लेकिन इस बार फिर से अपने फॉर्म को दिखाते हुए 51 रन की पारी खेली. और फॉर्म को आगे तक जारी रखेंगे.

इस तरह बदला तिलक वर्मा ने खेलने का अंदाज.

तिलक वर्मा ने अपने गेम पर बहुत अच्छा काम किया और उस का प्रणाम अब देखने को मिल रहा है जैसे कि तिलक वर्मा अब पहले के मुकाबले बहुत अच्छी हीटिंग करने में सफल हो गए है. साउथ अफ्रीकी के दौरे के टाइम पर तिलक वर्मा ने जो 2 शतक लगातार जमाए उस के बाद उनका कॉन्फिडेंस बहुत ज्यादा बढ़ गया है. तिलक वर्मा पहले मिडिल ऑर्डर में खेला करते थे जब से सूर्य कुमार यादव ने अपनी कप्तानी में तिलक वर्मा को ऊपर उतरा है जब से तिलक वर्मा बहुत अच्छी फॉर्म m चल रहे है यह खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर की जगह टॉप ऑर्डर में खेलना पसंद करता है. और बताया जा रहा है कि तिलक वर्मा आईपीएल (IPL) में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते है . इस खिलाड़ी ने सूर्य कुमार यादव से 3 नंबर पर बैटिंग करने की इच्छा दिखाई और सूर्य कुमार यादव ने अपनी जगहा तिलक को दी ओर फिर तिलक वर्मा ने पीछे मूड के ही नहीं देखा है. तिलक वर्मा मुंबई इंडियन की तरफ से खेलते हुए नजर आयेगे और बो 3 नंबर पर ओर सूर्य कुमार यादव नंबर 4 पर बेटिंग करते नजर आ सकते है. चाहिए बो कोइसी भी जगा पर खेले इस साल मुंबई इंडियन के फैंस तो बहुत खुश होगे ये बात तो पक्की है ..

Leave a Comment